Latest News
  • Follow Us
  • Call Us5113-270238, 9838687305
  • Login

Facilities

NCC, NSS, Library & GAMES All Facilities Available

Facilities

इस समय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत दस विषयों एवं कामर्स संकाय के शिक्षण की व्यवस्था है। तथा परास्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत दो विषयों हिन्दी व अर्थशास्त्र के शिक्षण एवं शोध की व्यवस्था है। महाविद्यालय में राजर्षि पुरूपोत्तमदास टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के एक दर्जन से अधिक व्यावसायिक पाठ्क्रमों के अध्ययन की भी व्यवस्था है। महाविद्यालय में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 1 वर्षीय कम्प्यूटर ‘ओ’ लेवेल डिप्लोमा पाठ्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। निदेशक उच्च शिक्षा, उ0 प्र0 तथा विश्वविद्यालय के डिग्री विकास /1741-2591/2001-02 दिनांक 01-06-2001 आदेशानुसार न्यूनतम शुल्क पर यह पाठ्यक्रम शिक्षण एजेन्सी वाई0 टू0 के0 कम्प्यूटर, कानपुर के सहयोग से महाविद्यालय के कम्प्यूटर केन्द्र चालाया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी की आधारभूत दक्षता प्रदान करेगा। विद्यार्थियों का यह सामूहिक शिक्षण सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य सरकार की पहल के समरूप होगा। यह पाठ्यक्रम बेहतर सेवायोजन के अवसर सृजुत करेगा। अतः विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर लाभ उठायें। महाविद्यालय में हिन्दी एवं अर्थशास्त्र में पी0एच0डी0 उपाधि हेतु शोधकार्य की व्यवस्था है। उक्त उपाधि हेतु विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत शोध निदेशकों के निर्देशन में शोधार्थियों का पंजीकरण किया जाता है। जिसके लिये उन्हे रू0 500.00 मात्र पंजीकरण शुल्क के रूप में महाविद्यालय में जमा करना होगा एवं शोधकार्य हेतु रू0 500.00 की धनराशि काशनमनी के रूप में कुल 1000 रूपये महाविद्यालय कार्यालय में जमा करनी होगी।

छात्रवृत्तिः-

महाविद्यालय में अनु0जा0, अनु0ज0जा0 अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं निर्धन सामान्य वर्ग के छात्रों को शासन द्वारा छात्रवृत्ति की सुविधा प्राप्त है छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के समय प्रत्येक छात्र/छात्रओं को अपना बैंक खाता का नम्बर देना अनिवार्य है। अतः बैंक खाता खोलने के उपरान्त ही छात्रवृत्ति आवेदन भरें।